रिपोर्ट – दीपिका गौड़
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कृषि एवम् सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इको टास्क फोर्स को सौगात देते हुए बोलेरो गाड़ियां और मोटरसाइकिल प्रदान की है। जिसे मुख्यमंत्री ने गढ़वाल रायफल्स इको टास्क के कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड बागवानी विभाग ने दो बोलेरो पिकअप और 10 मोटरसाइकिलें 127 वी इको टास्क फाॅर्स को सौंपी। जो पिछले 40 वर्षों से परिस्थितिक संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही है। प्रादेशिक सेना की अग्रणी परिस्थितिक टास्क फ़ोर्स है।
वहीँ इन 10 मोटरसाइकिलों और 2 बोलेरो पिकअप का सीएम धामी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया। अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने इको टास्क फ़ोर्स के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरण की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही बागवानी विभाग को भी धन्यवाद दिया और उनके योगदान के लिए हीरोमोटोकॉर्प के प्रति आभार व्यक्त किया।
127 की इको टास्क फोर्स दूरदराज के इलाकों में काम करती है और अवैध खनन अवैध शिकार और वनों की कटाई को रोकने में सहायक रही है।