गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अब एक बिल्ली का नाम भी शामिल हो गया है। ब्रिटेन में फ्लॉसी नाम की बिल्ली दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली बन गई है। इस बिल्ली की उम्र 26 साल 329 दिन है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक इस बिल्ली की तुलना अगर एक इंसान से की जाती है तो फिर ये 120 साल के बराबर है। फ्लॉसी फिलहाल ब्रिटेन के ऑटर्पिंगन शहर में अपने मालिक विकी ग्रीन के साथ रहती है। रिपोर्ट में आगे फ्लॉसी के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली फ्लॉसी का स्वास्थ्य अच्छा है, हालांकि उसकी नजर पहले की तुलना में कमजोर हो गई है और सुनाई भी कम पड़ता है। फ्लॉसी के जीवन की भी अपनी एक कहानी है। रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लॉसी को इसी साल बेघर हो गई थी जब पिछले मालिक ने उसे कैट्स प्रोटेक्शन के स्वंयसेवकों को सौंपने का फैसला किया था। इसके बाद ग्रीन ने फ्लॉसी को अपने यहां रखा। फ्लॉसी के लिए ग्रीन का फैसला एकतरह से जीवनदान साबित हुआ, क्योंकि आमतौर पर लोग युवा और स्वस्थ पालतू जानवर को ही पालना पसंद करते हैं।