जेई,लेखपाल-पटवारी की भर्ती के 105 अभ्यर्थियों पर पांच साल का प्रतिबंध,आयोग ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करने के आरोपी 105 अभ्यर्थियों को सभी परीक्षाओं से पांच साल के लिए प्रतिवारित कर दिया है। यह अभ्यर्थी अब आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। सभी पर सात अप्रैल 2023 से आगामी पांच साल तक प्रतिबंध लगा दिया है।

राज्य लोक सेवा आयोग ने 776 पदों के लिए जेई भर्ती का नोटिफिकेशन 26 नवंबर 2021 को जारी किया था। इस भर्ती के लिए परीक्षा सात से 10 मई 2022 को हुई। परीक्षा में 3853 अभ्यर्थी पास हुए थे, जिन्हें इंटरव्यू के लिए चुना गया था। बाद में जांच के दौरान इस परीक्षा का पेपर लीक पाया गया।

आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने के 61 अभ्यर्थियों पर आयोग ने पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध सात अप्रैल 2023 तक आगामी पांच साल के लिए रहेगा। इसी प्रकार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इसी साल आठ जनवरी को पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा कराई थी, जिसमें 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा का पेपर आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ने लीक कर दिया था।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *