हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी मामले में किया गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी के मामले में किया गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी के मामले में रंगे हाथों किया गिरफ्तार, प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के तीन पत्रकार विगत दिनों हल्द्वानी आकर सिंचाई विभाग के अधिकारी को स्वयं विजिलेंस टीम का अधिकारी बताकर उनसे ₹100000 की रंगदारी मांगी, साथ ही उन्हें आधा अधूरा वीडियो भी दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दी।

हल्द्वानी एसपी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि इस मामले में दो युवक पत्रकार एवं एक चालक साथ ही एक महिला पत्रकार भी शामिल है।

जिसमें हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकार एवं एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वो महिला पत्रकार साक्षी सक्सेना फरार बताई जा रही है। जिसको ढूंढने के लिए पुलिस खोजबीन में लगी हुई है। महिला पत्रकार नोएडा की निवासी बताई जा रही है।

जिसमें एक पत्रकार भूपेंद्र सिंह पन्नू समाचार नेशन उत्तराखंड ब्यूरो चीफ एवं दूसरा पत्रकार सौरभ गाबा समाचार नेशन एस.आई.टी. हेड है, तीसरा आरोपी सुंदर जो गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है एवं इनका वाहन भी चलाता है। इसी के साथ एसपी सिटी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि भूपेंद्र, सौरभ गाबा और महिला इन तीनों ने मिलकर प्लान बनाया।यह तीनों सिंचाई विभाग के सहायक प्रधान उमेश चंन्द्र कोठारी से ₹100000 की रंगदारी मांगी। जिसमें उन्होंने अपने परिचित लोगों से ₹100000 का इंतजाम कर के इन लोगों को दे दिया आरोपियों के पास से ₹90000 नगद प्राप्त किए गए।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *