इस बार हेमकुण्ड साहिब के लिए हेली सेवा का किराया नही बढाया गया हैं।पिछले साल की तरह इस बार भी गोविन्दघाट से घांघरिया तक में दोनो तरफ का किराया 5950 रूपयें प्रति यात्री निर्धारित किया गया हैं डीजीएस की अनुमति के बाद जल्द ही हेली सेवा शुरू की जाएगी।
हेमकुण्ड साहिब यात्रा 20 मई से शुरू हो गई हैं।यूकाडा की ओर से हेमकुण्ड साहिब हेली सेवा के लिए दो बार टेंडर आमन्त्रित किए गए।एक ही कम्पन्नी की ओर से दो टेंटर किए गए हैं।
डॉ. सती ने कहा कि देहरादून से गौचर तक नियमित हवाई सेवा का संचालन किया जा रहा है।उत्तराखण्ड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉण् बृजेश सती सचिव पर्यटन एवं नागरिक सचिव कंर्वे से मिलें।व उन्होने देहारदून से जोशीमठ के लिए हैली सेवा शुरू करने की मांग की।