उत्तराखंड: अवैध अतिक्रमण पर सरकार की कार्रवाई के साथ राजनीति गरमाने लगी है

अवैध अतिक्रमण पर सरकार की कार्रवाई के साथ राजनीति गरमाने लगी है।

प्रदेश में बीते दिनों से लगातार अवैध अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम को आज आगे बढ़ाते हुए, देहरादून बिंदाल पुल के नीचे नगर निगम और पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण तोड़ा गया। जिसमे की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के द्वारा बिंदाल पुल के नीचे भी अस्थाई घर बनाये थे। जिसको आज प्रशासन की टीम द्वारा तोड़ा गया।
सिटी अभय चौधरी ने बताया उत्तराखंड सरकार के द्वारा लगातार अतिक्रमण पर लंबे समय से कार्रवाई की जा रही है। सरकारी जमीनों पर जितने भी अवैध कब्जे हैं। उसे पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम के द्वारा मुक्त कराया जा रहा है। जिसके चलते आज बिंदाल पुल के नीचे का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है, साथ ही सी.ओ सिटी का कहना है कि इन लोगों को पहले भी खाली कराने का नोटिस दिया गया था, लेकिन इनके द्वारा समय पर अतिक्रमण हटाने का आदेश नही माना गया।

वही अतिक्रमण पर अब राजनीतिक गरमाने लगी है हरीश रावत सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। जिसमें उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ के नाम पर आतंक पैदा किया जा रहा है जिसमें कोई पॉलिसी नहीं है, अंधाधुन कार्य किया जा रहा है और लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *