उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज तेज झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की सम्भावना है। जबकि,कल पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 25 मई को बारिश का ऑरेंज और 26 मई को येलो अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर मैदानों तक मौसम ने ली करवट तो लोगों को गर्मी से मिली राहत, वहीं बारिश से चारधाम यात्रियों के लिए मुश्किले खड़ी हो गई। चमोली में बर्फबारी और बारिश के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा घांघरिया में रोक दी गई है।
घांघरियां में करीब 1130 यात्री रोके गए हैं। हालांकि बदरीनाथ धाम की तीर्थ यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। आज गुरुवार सुबह बारिश के बीच ही तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में भी मौसम खराब है। मसूरी शहर में हुई बारिश और तेज हवा से पेड़ गिरा।