पॉलिथीन मुक्त अभियान
नगर निगम की टीम ने केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत सब्जी मंडी में दबिश दी. जहां पर व्यापारियों द्वारा प्लास्टिक की थैलियों में सब्जी दी जा रही थी. ऐसे में नगर निगम की टीम द्वारा उन पर कार्रवाई की गई और उनकी सारी प्लास्टिक की थैलियों को जब्त कर लिया गया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया और सख्त निर्देश दिए गए कि अगर दोबारा वह प्लास्टिक का यूज़ करते हुए दिखे तो उन पर डबल जुर्माना लगाया जाएगा l
पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने को लेकर चलाया गया अभियानए आधा कुंतल पॉलिथीन की गई जब्त lपालिका के अधिशासी अधिकारी रमेश कुमार एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जेआरएफ केके सारस्वत ने संयुक्त रूप से पॉलीथिनों के विरूद्ध अभियान चलाया। यह अभियान गांधी मूर्ति चौराहा, मातादीन चौहान, किला रोड, डाक बंगला रोड, पड़ाव रोड सहित पूरे नगर में चला। अभियान के दौरान कई दुकानदारों में जुर्माने को लेकर बहस होती भी देखी गई।