जन सेवा केन्द्र डिजिटल भुगतान का बडा माध्यम बनकर उभरें,602 करोड रूपये का हुआ एक साल में लेनदेन।

देवभूमि जन सेवा केंद्र प्रदेश में पिछले एक साल में डिजिटल भुगतान का बड़ा माध्यम बनकर उभरे हैं। इन केंद्रों के माध्यम से 602 करोड़ रुपये का एक साल में लेनदेन हुआ है। जो कि अब तक का सबसे अधिक भुगतान है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिकए प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2022.23 में 22ए244 जनसेवा केंद्र पंजीकृत;सीएससीद्ध हैं, जिनमें से 12,213 सक्रिय हैं। इनमें 1273 केंद्र ऐसे हैं, जिनका संचालन महिलाएं कर रही हैं।

ग्राम पंचायतों में 9033 सक्रिय जनसेवा केंद्र स्थापित हैं। वित्तीय वर्ष में इन सीएससी से 56 लाख 29 हजार ट्रांसेक्शन हुए हैं, जिनसे 602 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। यह अब तक का सबसे उच्च स्कोर है। इससे पता चल रहा है कि प्रदेश में तेजी से डिजिटल भुगतान का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *