पूर्व आईएएस रामविलास से चार दिनों में 40 सवाल पूछे ईडी ने, रामविलास नेवाजिब जवाब नहीं दिया

ईडी ने पूर्व आईएएस रामविलास से चार दिनों में 40 सवाल पूछे, किसी का भी वाजिब जवाब नहीं दिया गया।

मनी लांन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईएएस रामविलास यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार दिनों में 40 सवाल पूछे, लेकिन यादव ने इनमें से किसी का भी वाजिब जवाब नहीं दिया। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में खरीदी की गई संपत्तियों के आय का स्रोत पूछा गया। मगर रामविलास के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं हुई।

इसके लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर संपत्तियों की कीमतों का आकलन किया जा रहा है। ऐसे में अब यादव की इन संपत्तियों को ईडी जल्द अटैच भी कर सकती है। विजिलेंस की जांच के बाद ईडी ने भी मामले में जांच शुरू की थी। इस पर यादव के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट ;पीएमएलएद्ध के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
23 मई को रामविलास को सुद्धोवाला जेल में औपचारिक रूप से गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद 26 मई को ईडी ने पूछताछ के लिए उसे चार दिन की हिरासत में लिया। चार दिनों में तीन टीमों ने उससे बारी बारी से 40 सवाल किए। मगर किसी भी सवाल का उसने वाजिब जवाब नहीं दिया। ईडी के सूत्रों के मुताबिक यादव के पास जो दस्तावेज मिले हैं, उनसे आय के स्रोत का पता नहीं चल पा रहा है। ऐसे में उसके खिलाफ पीएमएलए के आरोपों की भी पुष्टि हो रही है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *