सरकारी कॉलेज मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति की सौगात।
प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावि छात्रों को सरकार ने छात्रवृत्ति का तोहफा दिया।बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मुख्यमंत्री की बैठक हुई जिसमें उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना पर मुहर लगाई गई।
उत्तराखंड हाईकोर्ट को शिफ्ट करने के लिए कैबिनेट मंत्री ने गोलापार क्रिकेट स्टेडियम के पास 26.08 हेक्टेयर भूमि देने की मंजूरी दी है। नवीन चकराता टाउनशिप पर भी सरकार की मुहर लग चुकी हैं। मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने बताया कि बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पास हुए।पहली बार प्रदेश के राजकीय विश्वविद्यालयों और सरकारी डिग्री कॉलेजों के छात्रों के लिए सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की छात्रवृत्ति की शुरुआत की है। यह इसी सत्र 2023.24 से शुरू जाएगी।
स्नातक में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वालों को 3000ए 2000 व 1000 रुपये, जबकि स्नातकोत्तर में 5000ए 3000 व 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी।