श्रीनगर गढ़वाल में मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ,गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भाजपा शासनकाल की उपलब्धियों को सबके सामने रखा। गढ़वाल सांवद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि देश के साथ-साथ प्रदेश में भी अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे है। देश में सड़क मार्गाे का जाल बिछा है वही रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने संसद में एनआईटी के स्थाई परिसर को श्रीनगर में खोलने, गढ़वाल में यूपीएससी की परीक्षायें आयोजित करवाने सहित तमाम मुद्दे उठाये। उन्होंने कहा कि जल्द ही आर्थिकी के आधार पर आरक्षण लोगों को मिलेगा यह भी ऐतिहासिक कार्य मोदी सरकार में होने वाला है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गढ़वाल सांसद ने कहा कि एकबार फिर भाजपा प्रजंड बहुमत से सत्ता में आयेगी। वहीं प्रदेश में लव जिहाद के मामले सामने आने पर उन्होनें कहा कि सरकार चेकिंग अभियान के माध्यम से यह पता करेगी कि उत्तराखण्ड के किन क्षेत्रों में ये नाम बदलकर रह रहे हैं। कहा कि लैड जेहाद के बाद अब लव जिहाद पर भी कार्यवाही होगी।