देहरादून । विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन देहरादून एवं श्री गुरू रामराय विश्वविद्यालय के एन.एस.एस व एन.सी.सी. प्रकोष्ठ की और से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया । रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स, आशा कार्यकत्रियों सहित विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की और से प्रतिभाग किया । रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर सुनील उनियाल, नगर निगम ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
रैली के शुभारम्भ अवसर पर सुनील उनियाल ने कहा कि वर्तमान में भागदौड़ी भीर जीवन शैली और अव्यवस्थित खान पान से कैंसर रोग के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आम जनमानस को कैंसर रोग के कारणों की जानकारी देना तथा समय पर रोग की स्क्रीनिंग व उपाचार के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने हाथ में दफ्तियां लेकर व नारे लगाकर कैंसर रोग से बचाव तथा उचित समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच का संदेश दिया। रैली नगर निगम देहरादून के परिसर से प्रारम्भ होकर दून चिकित्सालय चौक, एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए शहर के प्रमुख चौराहों से निकाली गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम (कैंसर, मधुमेह, हृदयरोग व आघात रोगों से बचाव व नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम) के अंतर्गत जनपद की चिकित्सा इकाईयों में मुख कैंसर, ग्रीवा कैंसर तथा स्तन कैंसर की प्रारम्भिक जांच की सुविधा दी जा रही है। जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत भी कैंसर रोग की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।
जनपद में इस वर्ष अब तक सरकारी स्वास्थ्य केन्दों तथा हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर 88514 व्यक्तियों ने मुख कैंसर तथा 43404 व्यक्तियों ने स्तन कैंसर की प्रारम्भिक जांच/स्क्रीनिंग करायी है। जिसमें से मुख कैंसर जांच कराने वाले 406 व्यक्तियों तथा स्तन कैंसर की जांच कराने वाले 398 व्यक्तियों को उच्च चिकित्सा इकाई हेतु संदर्भित किया गया है। सभी चिकित्सा इकाईयों तथा हेल्थ एवं वेलनेस केंन्द्रों पर कैंसर की प्रारम्भिक जांच की सुविधाएं दी जा रही हैं।
रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्मिक डॉ. एन.के. त्यागी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ. निधि रावत, श्री गुरू रामराय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक सोम, डॉ. गीता रावत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वंदना सेमवाल, शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला नोडल अधिकारी डॉ. (ले.कर्नल) अजय कुमार, जिला सलाहकर अर्चना उनियाल, जिला आशा समन्वयक दिनेश चन्द्र पाण्डेय, सिटी अर्बन हेल्थ ऑफिसर राकेश बिष्ट, जिला लेखा प्रबंधक विवेक गुसाईं, आई.ई.सी. समन्वयक पूजन नेगी सहित छात्र-छात्राएं, आशा कार्यकत्री व विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा शनिवार को कैंसर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ देहरादून नगर निगम के महापौर माननीय श्री सुनील उनियाल ने किया ।