वन विभाग के तत्वधान में छात्रों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में निकाली रैली, वृक्षों की रक्षा का लिया संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज सोमवार को वन विभाग की ओर से कंडोलिया ग्राउंड से रामलीला ग्राउंड तक एक रैली का आयोजन किया गया। रैली कंडोलिया मैदान से होते हुए मुख्य बाजार में भ्रमण कर रामलीला मैदान पर जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी ने छात्रों तथा वन विभाग के कर्मियों को रैली की शुरुआत में कंडोलिया मैदान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई।
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की रक्षा के साथ-साथ वृक्ष लगाना भी जरूरी है पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों की रक्षा अनिवार्य है उन्होंने इस दौरान जनसंख्या में लगातार हो रही वृद्धि से हो रहे जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की। इस मौके पर डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग स्वप्निल अनिरुद्ध, उप प्रभागीय वनाधिकारी लक्की शाह, रेंज अधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गौरव भसीन की भी मौजूदगी रही