विश्व ब्रेन टयूमर दिवस
आज विश्व ब्रेन टयूमर दिवस पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल देहरादून ने प्रेस वार्ता कर ब्रेन टयूमर सम्बन्धी सभी जानकारियां दी। मैक्स हांस्पिटल के प्रिंसिपल कंसलटेंट न्यूरो सर्जन डांक्टर आनंद मोहन ने बताया कि ब्रेन टयूमर तेजी से युवाओं और बडों को समान रूप से प्रभावित कर रहा हैं।
इसलिए हमें इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए और इसके शुरूआती दौर को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए खासतौर पर रेगुलर सिरदर्द नसों का कमजोर होना हाथ पैरों में झनझनाहट आदि अगर इस तरीके की परेशानियां है तो तुरन्त हमें अपने डांक्टर से संपर्क करना चाहिए इसके साथ ही ब्रेन टयूमर को लेकर डांक्टर ठाकुर ने तमाम जानकारियां साझा की।