टिकट बुकिंग के नाम पर दिल्ली के यात्रियों से लौटे गयें 51 हजार रूप्यें।
हेलिकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर केदारनाथ जाने वाले यात्रियों से 51 हजार रूप्यें लूटे गयें। पुलिस ने पीड़ित की ईमेल से मिली शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस यात्रा सीजन में हेलिकॉप्टर टिकट के लिए लूट के ये तीसरी घटना हैं।
अपने तीन दोस्तों के साथ नई दिल्ली से मुकेश कौशिक बीते 28 मई को केदारनाथ जाने के लिए गुप्तकाशी पहुंचे थे। यहां उन्होंने हेलिकॉप्टर टिकट के लिए ऑनलाइन खोज की, तो एक मोबाइल नंबर मिला। तो उन्होंने उस नंबर पर बातचीत की तो दूसरी तरफ से एक व्यक्ति द्वारा उनसे 24 हजार रुपये जमा कर प्रति टिकट के हिसाब से टिकट उपलब्ध कराने की बात हुई थी।
जिससे चारों यात्री तैयार हो गए और मोबाइल से ही दिए गए खाता नंबर पर ऑनलाइन 96 हजार रुपये जमा किए। 29 मई को टिकट उपलब्ध करानें की बात कही गई थी। लेकिन पैसे भी वापस नहीं किए गए। चौथे टिकट को लेकर हेली कंपनी कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की बातचीत या फोन आने की बात से साफ इन्कार कर दिया गया। साथ ही यात्रियों ने संबंधित मोबाइल पर फिर फोन किया तो टिकट के लिए तुरन्त 27 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करने को कहा था। यात्रियों ने पैसा जमा किया। लेकिन टिकट नहीं मिल पाया।
मुकेश कौशिक ने सोमवार को ईमेल के जरिए रुद्रप्रयाग पुलिस से हेलिकॉप्टर टिकट की ठगी की जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने यात्रियों से कहा कि सिर्फ उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट से ही केदारनाथ के लिए टिकट बुक करें।