प्रदेश में नदियों से चुगान ना होने पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश में 6 रुपए कुंतल का खेल खेलने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को रोजाना दो से तीन करोड़ का नुकसान हो रहा है और सरकार प्राइवेट लोगों से खनन करा रही है.सरकार को खनन से हो रहा राजस्व का नुकसान: प्रदेश की गोला, नांधोर, कोसी, दाबका, अकरौली, साधु नगर और टनकपुर क्षेत्र में होने वाले चुगान कार्य खनन सत्र शुरू होने के बाद भी चार माह से बाद बंद पड़ा हुआ है. नदियों से होने वाले चुगान से कई लोगों को रोजगार मिलता है. ऐसे में नदियों में चुगान ना होने से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है. नदियों में चुगान ना होने से विपक्ष सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर खनन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत करें भी तो किससे, जिस प्रदेश का मुखिया खनन प्रेमी के नाम से जाना जाता हो. आज कुमाऊं की नदियों में चुगान कार्य बंद कर प्राइवेट लोगों से खनन कराया जा रहा है. जिस कारण प्रदेश को दो से तीन करोड़ का राजस्व का नुकसान हो रहा है.