उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए महकमे का ऑनलाइन रिकॉर्ड बेहद अहम भूमिका निभाने जा रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग राज्य में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित करने जा रहा है, जो उत्तराखंड के हजारों शिक्षकों, स्कूलों और लाखों छात्रों का हर रिकॉर्ड तैयार करेगा. यही नहीं इसके जरिए प्रत्येक विद्यालय से लेकर निदेशालय स्तर तक मॉनिटरिंग भी की जा सकेगी.ऑनलाइन होगा शिक्षा विभाग: उत्तराखंड में छात्र प्रबंधन की बात हो या शिक्षकों की परफॉर्मेंस का हिसाब अब विद्यालयों में व्यवस्थाओं के रिकॉर्ड तक का लेखा-जोखा भी शिक्षा विभाग के पास ऑनलाइन मौजूद होगा. इस तरह उत्तराखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए राज्य के 16 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल और 17 लाख से ज्यादा छात्रों का हर हिसाब महकमे को एक क्लिक में ही मिल सकेगा.