उत्तराखंड में दिव्यांग छात्रों को विशेष सहूलियत देने को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब दिव्यांग छात्र घरों में ही बेहतर शिक्षा पा सकेंगे. कैबिनेट ने जहां इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है, वहीं शिक्षा विभाग भी इस नई व्यवस्था के लिए तैयार दिख रहा है.दिव्यांग छात्रों को पढ़ाएंगे एक्सपर्ट शिक्षक: उत्तराखंड शिक्षा विभाग अब जल्द ही दिव्यांग छात्रों को एक्सपर्ट शिक्षकों के जरिए बेहतर शिक्षा देने की तैयारी में जुट गया है. हालांकि शिक्षा विभाग अभी दिव्यांग छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत तमाम सुविधाएं दे रहा है. इसके अलावा ऐसे छात्रों की सहूलियतों को देखते हुए उनके घरों तक भी शिक्षक पहुंच रहे हैं. अब राज्य सरकार की तरफ से इस दिशा में और बेहतर प्रयास करने का काम किया जा रहा है.