उत्तराखण्ड में 22 सालों में नष्ट हुई 545 करोड की सम्पत्ति आरटीआई से मिली सूचना में हुआ इसका खुलासा।

उत्तराखण्ड में 22 सालों में नष्ट हुई 545 करोड की सम्पत्ति आरटीआई से मिली सूचना में हुआ इसका खुलासा।

उत्तराखण्ड में पिछले 22 सालों के द्वौरान 37254 बार आग लगने से हुई 545 करोड की सम्पत्ति नष्ट अग्निशमन

विभाग ने इन घटनाओं में 2626 करोड 68 लाख से अधिक सम्पत्ति को नष्ट होने से बचाया हैं। इस बात का खुलासा सूचना अधिकारी के अधिकार कानून के तहत मांगी गई जानकारी से हुआ हैं।

काशीपुर के एडवोकेट नदीमउद्दीन ने उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय से 2001 से 2022 तक 22 सालों में हुए और उसमें हूई हानि की सूचना मांगी थी। उनके आवेदन करने के बाद मिली सूचना से 2016 से 2022 के बीच 33 की असतत घटनाएं भी पाई गई। ये सूचना लोक सूचना अधिकारी एवं आपातकाल सेवा ने ये सूचना दी हैं।

आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार 22 सालों के द्वौरान एक साल में सबसे अधिक 3314 साल 2012 में हुए जिसमें करीब 53 करोड की सम्पत्ति बचाई गई हैं। 2016 में 2876 अग्निकांड में एक साल में सर्वाधिक 57 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नष्ट हुई हैं।

अग्निशमन विभाग ने 22 सालों में 2626 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई गई हैं। साल 2021 में 2246 अग्निकांडों में 304 करोड़ की संपत्ति को बचाया गया।

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *