शुक्रवार 17 फरवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी विभागों की कार्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम चारधाम यात्रा को लेकर अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेंगे. उत्तराखंड में इस बार चारधाम यात्रा विगत वर्षों की तुलना में जल्दी शुरू हो रही है. लिहाजा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स सरकारी विभाग और एजेंसियों ने अपना काम शुरू कर दिया है.चारधाम यात्रा 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक: बीते सीजन में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. लिहाजा उत्तराखंड सरकार और चारधाम यात्रा से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर इस बार चारधाम यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यही वजह है कि बदरी केदार मंदिर समिति ने भी अपनी आखिरी चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहले ही सभी संबंध विभागों और एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए गए थे. अंतिम चरण की तैयारियों और व्यापक कार्ययोजना की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 फरवरी को समीक्षा करेंगे.