उत्तरकाशी में सुबह-सुबह दंग रह गये शिरोर गांव के लोग, जब खेतों में जुताई करते हुए दिखे मुख्यमंत्री धामी ।

उत्तरकाशी में सुबह-सुबह दंग रह गये शिरोर गांव के लोग, जब खेतों में जुताई करते हुए दिखे मुख्यमंत्री धामी ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे जहां उन्होने आज रविवार सुबह उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुआई की।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है, ये सब उसी का परिणाम है,  कि आज देश में ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग ₹73 करोड़ रुपये की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवाए झंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है और किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह घुमने निकले और ग्राम वासियों से मिल कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में श्लाइन शोइंगश् विधि से मंडुआ की बुआई की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी ग्राम वासियों से जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *