तीर्थनगरी ऋषिकेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर है. अब यहां के लोगों को भीषण गर्मी के दौरान बिजली की रोस्टिंग के संकट को नहीं झेलना पड़ेगा. जिससे प्रभावित होने वाले जन जीवन को सहूलियत मिलेगी. इसके अलावा उन्हें गंगा तलहटी की चिलचिलाती गर्मी में भी बिजली संकट के दौर से नहीं गुजरना पड़ेगा. विद्युत विभाग ने क्षेत्र के वासिंदों के लिए इसका इंतजाम कर लिया है.अनावश्यक बिजली कटौती से मिलेगी राहत: गढ़वाल और चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश को सरकार ने अनावश्यक बिजली रोस्टिंग से फ्री करने का ऐलान किया है. लेकिन गर्मी के सीजन में अधिक खपत और लोड बढ़ने से कई बार ग्रिड फेल होने की संभावना को देखते हुए अधिकांश बार ऊर्जा निगम को विद्युत आपूर्ति कट करने के लिए बाध्य होना पड़ता है.