उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना ना पड़े. वहीं उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए टेलीमेडिसिन और मोबाइल हेल्थ वैन का एक खास महत्व है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल हेल्थ वैन और टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं.स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को निखारने पर जोर: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए टेलीमेडिसिन और मोबाइल हेल्थ वैन एक अहम योगदान निभा सकती है. मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने इसी के मद्देनजर अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इन सुविधाओं को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट किया है कि इसके लिए शत प्रतिशत सैचुरेशन प्लान दिए जाएं, ताकि इस पर इंप्लीमेंट किया जा सके. खास बात यह है कि राज्य में स्वास्थ्य केंद्र कई क्षेत्रों में बेहद दूर है. लिहाजा मोबाइल वैन इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है. इसी को देखते हुए मुख्य सचिव ने इसको बढ़ावा दिए जाने के निर्देश दिए.