उत्तरकाशी के पुरोला में अभी तक 11 दुकानदारों ने की दुकानें खाली। जिला प्रशासन के द्वारा अल्पसंख्यक आयोग को सौपी गई रिपोर्ट।
उत्तरकाशी जिले के नगर पंचायत पुरोला से अब तक 11 विशेष समुदाय के लोग अपनी दुकानें खाली कर पलायन कर चुकें हैं। जिला प्रशासन की ओर से उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग को भेजी जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ हैं। देहरादून जिले के केदारावाला निवासी इंजीनियर फिरोज खान ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग से शिकायत की थी। पुरोला में हिंसक प्रदर्शन कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं।
उनकी दुकानों पर चेतावनी भरें पोस्टर लगाए गयें हैं। जिससें विशेष समुदाय के लोगों में डर बना हुआ हैं। जिसके बाद आयोग ने डीएम उत्तरकाशी को मामलें की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जांच के बाद 12 जून को रिपोर्ट आयोग को भेजी गई।
रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया हैं, कि पुरोला में नाबालिग लडकी को भगानें के प्रकरण में हिन्दू युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया गया था। जिसके कारण हिन्दू युवाओं ने विशेष समुदाय के लोगों को दुकानें खाली करवानें के नोटिस जारी किए थें जिसकें चलतें 11 दुकानदारों नें अपनी दुकानें खाली कर वहां से पलायन किया।