कैबिनेट विस्तार पर महा जनसंपर्क अभियान के होगी बैठक, सीएम धामी द्वारा दिए गए संकेत।
भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के बाद कैबिनेट विस्तार या फेरबदल को लेकर होगी बैठक । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बारे में चर्चा करने के लिए महासंपर्क अभियान के बाद पार्टी नेताओं के साथ बैंठक की जाएगी ।
मंगलवार को दिन भर सोशल मीडिया पर खबरें चलती रहीं हैं । चर्चाएं ये भी थीं कि हाल ही में नई दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बैठक में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्यों में कुछ बड़े राजनीतिक बदलाव करने पर विचार हुआ। उत्तराखंड भी इन राज्यों में शामिल बताया जा रहा है।
ही।
अटकलें तो यहां तक लगाई गईं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री से उनके सभी मंत्रियों की परफॉरमेंस रिपोर्ट मांगी है, जिससे उनका आगे का भविष्य तय हो सकता । हालांकि भाजपा व सरकार की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई हैं । इन चर्चाओं के बीच मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, कि भाजपा सबकी राय से चलने वाली पार्टी है।
यहां लोकतांत्रिक व्यवस्था है। संकेतों में उन्होंने इस संभावना पर विराम लगाया कि 30 जून तक मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल होगा। सीएम ने कहाए भाजपा में सभी काम तय समय पर होते हैं। अभी पार्टी का महासंपर्क अभियान चल रहा है। उसके बाद वह वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैंठक करेंगे।