कांग्रेस ने सरकार और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर साधा निशाना, मंदिर समिति बताए 230 से 23 किलो कैसे हो गया सोना

कांग्रेस ने केदारनाथ मंदिर में सोने की परत के बारे में बैठाई जांच पर सरकार और मंदिर समिति के अध्यक्ष पर निशाना साधा है। पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कहा कि सरकार की जांच समिति क्या रिपोर्ट देगी, यह उत्तराखंड के साथ-साथ देश और दुनिया के करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा मामला है।पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट की निगरानी में न्यायिक समिति से जांच कराई जाए। मीडिया से उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को लेकर सरकार ने जो जांच बैठाई है उसमें कौन अधिकारी शामिल हैं, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच का परिणाम क्या होगा यह सब पहले से जानते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा वर्ष 2022 में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष ने समाचार पत्रों के माध्यम से 230 किलो सोने के चढ़ावे की बात कही थी। उनकी ओर से अब तक इसका खंडन नहीं किया गया।

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने उस समय यह भी कहा था कि इसकी सुरक्षा के लिए 18 खच्चर और 19 कर्मचारियों की जरूरत है। उन्होंने कहा मंदिर में 23 किलो सोना है, इसका प्रमाण कैसे और किसने दिया। केदारनाथ में जो कुछ हुआ जब तक वह बाहर नहीं आएगा राज्य और देश की जनता इस संबंध में जवाब मांगती रहेगी। उन्होंने चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाया।

कहा- क्षेत्र में बैंक, सड़क और पेयजल की समस्या बनी है। मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर सतपुली, चौबट्टाखाल में सड़क के किनारे से दुकानें हटाई जा रही हैं। दुकानें तोड़े जाने के बाद इसके लिए कोई विकल्प नहीं निकाला तो लोग कहा जाएंगे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *