केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को गलत बताने पर कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के वापस आने पर चल रही राजनीति पर कहा कि वो हम सबके अभिभावक हैं, चाहे वो सीएम धामी हो या फिर मैं या कोई और, वो अभिभावक की तरह हमें हमेशा की तरह ही गाइडलाइन देंगे. उन्ही की वजह से आज हम सब अपनी अपनी सेवाएं दे रहे हैं. प्रदेश में बीजेपी को आगे बढ़ाने में भगत सिंह कोश्यारी की अहम भूमिका रही है.बीते दिन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के रामनगर पहुंचने पर भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर अजय भट्ट ने बजट की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने बजट पेश करते हुए देश की जनता का दिल जीता है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश किसी से कम नहीं है. हम लगातार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण ब