केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने यात्रा के दौरान केदारनाथ में स्थानीय लोगों के रोजगार के लिए मुख्यमंत्री से महत्वपूर्ण मांगा की है. शैलारानी रावत ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर दोनों तरफ स्थानीय लोगों के लिए दुकाने लगाने की मांग की है. उत्तराखंड में इस बार जल्दी चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. ऐसे में सरकार अपने स्तर पर चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं और यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने में लगी है.वहीं दूसरी ओर चारधाम यात्रा स्थानीय लोगों के लिए आर्थिकी का भी एक बड़ा जरिया होता है. उत्तराखंड की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा इसी चारधाम यात्रा से प्रदेश को मिलता है तो वही स्थानीय विधायकों की भी सरकार से उम्मीदें रहती है कि उनके स्थानीय लोगों को सरकार अलग-अलग तरह की रियायतें दें, ताकि आसानी से लोगों को अपना रोजगार करने में सहूलियत हो और लोगों की आर्थिक रूप से सहायता हो सके.