गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज, सीडीओ ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. 13 से 18 मार्च कर गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र प्रस्तावित है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. गुरुवार को चमोली सीडीओ ललित नारायण मिश्र भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर पहुंचे. जहां विभागीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.विधायक आवास के स्वागत कक्ष में आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए सुरक्षा, आवास, परिवहन, भोजन, संचार, पार्किंग, सड़क एवं पेयजल सहित तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और खामियों को समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. एनएच के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को गौचर एवं चौखुटिया से दिवालीखाल तक सड़क मार्ग पर पैच वर्क, साइनेज, रिफलेक्टर आदि लगाए जाने एवं दिवालीखाल से भराड़ीसैंण तक डामरीकरण करने को कहा गया है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *