बूथ सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण को शक्ति केंद्र तक ले जाएगी भाजपा, तैयारियां तेज

प्रदेश में होने वाले चुनाव और आगामी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा संगठन तैयारियों में जुट गया है. लिहाजा बूथ सशक्तिकरण को लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे भी मौजूद रहे. बैठक में बूथ सशक्तिकरण अभियान और शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाने का निर्णय लिया गया.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस बैठक में बूथ सशक्तिकरण और महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण को शक्ति केंद्रों तक ले जाने को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है. जिसके तहत एक से 10 मार्च तक शक्ति केंद्रों का गठन किया जाएगा. दरअसल, 5 बूथों पर एक शक्ति केंद्र होता है, लिहाजा मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्रों का प्रभारी के रूप में काम करेंगे. साथ ही 20 मार्च तक पन्ना प्रमुख और पन्ना टोली भी बनाए जाएंगे. साथ ही 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन के भविष्य के सभी कार्यक्रम बूथ स्तर आधारित होंगे, इसमें मुख्य रूप से आगामी 30 अप्रैल को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को भव्य बनाए जाने को लेकर रोड में भी तैयार किया गया है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *