भारी बारिश के चलते कोटद्वार में बड़ी तबाही, मालन पुल टूटा, भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टुटा

कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भारबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है।

 

उत्तराखंड में बारिश का रुकने का नाम नहीं ले रही है। कोटद्वार और पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं पहाड़ों के दरकने से मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई। उधर, सुबह कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है। 

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार पुल टूटने से 42 वर्षीय प्रशांत डबराल की भी बहने की खबर बताया जा रहा है कि प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है खोजबीन शुरू कर दी गई है। बारिश से गूलर झाला के गुर्जर डेरे में पानी घुस गया। कमोबेश यही हाल लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पर है। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से जितनी भी नदी नीचे आ रही हैं सब उफान हैं।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *