सोमवती अमावस्या पर आज धर्मनगरी हरिद्वार बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान-दान के लिए पहुंचे। इस दौरान गंगा घाटों में पानी कम होने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, सिल्ट आने के कारण गंगनहर बंद कर दी गई। हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को केवल घुटनों तक ही पानी मिला।
कल से पुरुषोत्तम मास की शुरुआत हो जाएगी। एक माह में कोई भी तीज या त्योहार नहीं पड़ेगा। पुरुषोत्तम मास जिसे अधिक मास भी कहते हैं, इसके चलते हिंदू पंचांग में 13 महीनों की गणना होती है। पुरुषोत्तम मास प्रत्येक तीसरे वर्ष आता है, अर्थात, अगला पुरुषोत्तम मास 2026 में पड़ेगा।
पंडित हरिओम शास्त्री जयवाल का कहना कि सूर्य सभी 12 राशियों में प्रवेश करते हैं लेकिन पुरुषोत्तम मास ऐसा महीना है जिसमें वह किसी राशि में नहीं रहते। इस मास के बाद सभी पर्व शुद्ध श्रावण में 17 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। उधर, सोमवार रात 10 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।