आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में हिमालयी राज्यों की जनता को लुभाने के लिए बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, कांग्रेस ने अपने इस महाधिवेशन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो उत्तराखंड राज्य समेत 11 हिमालयी राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा. जिस पर अब सियासत तेज हो गई है.सीएम धामी ने साधा निशाना: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को विशेष पैकेज दिया गया था, लेकिन उसे कांग्रेस ने समाप्त कर दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उत्तराखंड राज्य को विशेष दर्जा और विशेष पैकेज भी दिया गया था. लेकिन जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान विशेष दर्जा समाप्त हो गया था. कांग्रेस की सरकार उसे आगे नहीं बढ़ा पाई. लेकिन आज हिमालयी राज्य हो या फिर नॉर्थ ईस्ट के राज्य, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में जितना विकास हो रहा है, उतना आज तक नहीं हुआ है.