उत्तराखंड बीजेपी ने आज से वोटर चेतना अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके तहत जल्द से जल्द 18 वर्ष की उम्र को पार कर चुके युवाओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने कि कार्य किया जायेगा।
साथ ही वैसे लोग जिनका नाम किन्ही वजहों से वोटर लिस्ट हटाया जा चुका है। उन्हें भी फिर से वोटर लिस्ट से जुड़ने में सहायता की जायेगी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अभी से ही अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चालू कर दिया है।
वोटर चेतना अभियान कि शुरूआत राजधानी देहरादून स्थित निजी होटल में आयोजित एक कार्यक्रम से हुई। इस कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहीत राज्य भर से कार्यकर्ता मौजूद रहे।