उत्तराखंड : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से एचआरडी मिनिस्टर के नाम ज्ञापन सौंपा

एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश कराई जाने की मांग को लेकर एबीवीपी लगातार आंदोलन कर रही है और  इसी कड़ी में आज अपनी मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिस्ट के नेतृत्व में पवेलियन ग्राउंड से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया।

इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद कॉलेज के छात्र जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की मांग करने लगे, जिसके बाद छात्र प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एचआरडी मिनिस्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट का कहना है कि इस नए सत्र में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में CEUT के माध्यम से प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश होने तय हुए थे, साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, इसलिए छात्रों में जानकारी का अभाव होने के कारण CEUT में एडमिशन कम हुए हैं।

इसके अलावा एग्जामिनेशन सेंटर दूर होने के कारण कई छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं। जिस कारण सभी महाविद्यालयों में अभी भी 60 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं।

समस्छात छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री से मांग उठाते हुए कहा कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में पूर्व की भांति 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के अनुसार ही मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाए और CEUT में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *