प्रत्येक वर्ष काशीपुर में आयोजित होने वाले उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध चैती मेले की तैयारियों को लेकर पंडा परिवार के साथ जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. इसी क्रम में चैती मेले की तैयारियों को लेकर काशीपुर में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों ने उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में पंडा परिवार के सदस्यों के साथ एक सामूहिक बैठक आयोजित की. बैठक में चैती मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.बता दें कि, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष चैती मेले का आगाज 22 मार्च से चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से होना है. लगभग महीने भर तक चलने वाले इस चैती मेले की तैयारियों को लेकर काशीपुर के उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा चैती मेला प्रांगण तथा भगवती मां बाल सुंदरी मंदिर के साथ-साथ मेले के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.