कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसके बाद भाजपा नेता वरुण गांधी भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ जापानी फैन्स मैच के बाद स्टेडियम की सफाई में लगे हुए हैं। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने लिखा कि एक देश अपनी सांस्कृतिक पहचान का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा, वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच के बाद जापान के ये लोग जो कुछ कर रहे हैं उनसे हम सभी देशभक्तों को भी प्रेरा लेनी चाहिए और अपनी सांस्कृतिक विरासत की संवेदनशीलता को बनाए रखना चाहिए। यह वीडियो कतर और एक्वाडोर के बीच हुए मैच के बाद का है।
कतरी वीडियो क्रिएटर ने यह विडीयो बनाया था। इसमें जापानी फैन स्टेडियम में पड़ी बोतलें, खाने-पीने के सामान के डिब्बे उठाते नजर आए। कुछ लोग फ्लोर साफ करक रहे थे। वहीं कुछ लोग कूड़ा इकट्ठा करने के लिए बैग लेकर खड़े थे। एक शख्स जो वीडियो बना रहा था वह अरबी में कह रहा था, देखिए वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच के बाद जापानी फैन सफाई में लगे हुए हैं। जबकि यह मैच उनका था भी नहीं।