Dengue Attack: लगातार बढ़ती जा रही डेंगू के मरीजों की संख्या, कोटद्वार में एक और की हुई मौत

डेंगू का रूप लगातार भयावह हो रहा है। कोटद्वार में गुरुवार को डेंगू से एक और मौत हो गई। आपको बता दे  कोटद्वार में डेंगू से एक और मौत हो गई हें। यहां अब तक डेंगू से चार लोगों की जान जा चुकी है।

प्रदेशभर में डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को जौनपुर निवासी मनोज नेगी की मौत हो गई। गाड़ी घाट निवासी विकास महेश्वरी  बताया कि सोमवार को मनोज नेगी की हालत बिगड़ने पर कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इसके बाद उन्हें देहरादून रेफर कर दिया था। जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई। डेंगू का स्ट्रेन डी-2 लोगों की जान ले रहा है। डेंगू का रूप लगातार भयावह हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू किडनी, लिवर और फेफड़ों पर अटैक कर रहा है।

इस साल अब तक जिले में 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। दून में डेंगू के सबसे घातक स्ट्रेन डी-2 की पुष्टि हुई है। दून मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में डेंगू एलायजा पॉजिटिव के बाद सीरोटाइप आरटीपीसीआर जांच जिन सैंपलों की हुई, उनमें 95 फीसदी में डी-2 स्ट्रेन मिला है।

 

 

 

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *