उत्तराखंड: उत्तरकाशी टनल में हुई घटना का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी, 30 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास सुरंग से हुए भू-धंसाव की घटना का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों से स्थिति का अपडेट ले रहे हैं । आज ग्राउंड पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

जहा उत्तरकाशी सिलक्यारा में निर्माणधीन टनल से दुखद खबर सामने आई थी कि डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा (सिलक्यारा की तरफ) से अचानक टूट गया है, जिसमें 36 मजदूरों के फसे होने का दुखद समाचार मिला वही अब एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि सभी मजदूर सकुशल है और उनसे संपर्क हुआ है। जहा एक ओर पूरा देश दीवाली का जशन मना रहा था। वही उत्तरकाशी प्रसासन टनल में फंसे 36 मजदूर को बचने के रात भर कोशिश करते रहे अब खबर सामने आ रही है कि मजदूर सकुसल है वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। मलबा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है।

मजदूरों का कहना है कि वह सुरक्षित हैं। फंसे हुए मजदूरों द्वारा खाने की मांग की गई थी और टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । मजदूरों की मांग पर इसी पाइपलाइन के जरिए रात में खाने की सामग्री कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजी गई हैं।

राहत और बचाव अभियान में समन्वय के लिए 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बीती रात से शिफ्ट में समन्वय देख रहे जल संस्थान के प्रभारी ईई दिवाकर डंगवाल ने सुबह टनल से बाहर आने पर बताया की मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। रात में फंसे मजदूरों तक संपर्क स्थापित करने और उन तक भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की कवायद अनेक बार की गई है। सुरंग में मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *