UTTARAKHAND: बंद हुए द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, जानिए श्रद्धालुओ का रिकॉर्ड

UTTARAKHAND: शीतकाल के लिए बंद हुए द्वितीय केदार मद्महेश्वर मंदिर के कपाट, पहुंचे श्रद्धालुओ का रिकॉर्ड

पंच केदार में द्वितीय केदार MADMESHWAR TEMPLE  के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अभी तक यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। UTTARAKHAND राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब इतनी अधिक संख्या में शिव भक्त यहां पहुंचे हैं।
UTTARAKHAND द्वितीय केदार भगवान MADMESHWAR TEMPLE  मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज बुधवार को सुबह 8.30 बजे शुभ लग्न पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। दानी-दाताओं के सहयोग से मंदिर को पांच क्विंटल फूलों से सजाया गया है। अब द्वितीय केदार मद्महेश्वर चल उत्सव डोली में विराजमान होकर मंदिर की परिक्रमा और अपने ताम्र पात्रों के निरीक्षण करते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान करेगी।
इसके बाद वह पहले रात्रि प्रवास पर गौंडार गांव पहुंचेंगे। जहां पर ग्रामीणों द्वारा अपने आराध्य को सामूहिक अर्ध्य लगाया जाएगा। 23 नवंबर को डोली रांसी गांव पहुंचेगी। जबकि 25 को शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी।

इस वर्ष के रिकाॅर्ड  के अनुसार 12879 श्रद्धालु कर चुके है दर्शन

पंच केदार में द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। इस वर्ष अभी तक यहां रिकाॅर्ड 12,879 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार हुआ  है, जब इतनी अधिक संख्या में शिव भक्त यहां दर्शन करने पहुंचे हैं।
यह भी पढ़े : UTTARAKHAND: भिक्षा मांगने वाले 3603 बच्चों को OPERATION MUKTI के तहत मिला, शिक्षा का सहारा

UTTARAKHAND समुद्रतल से 3,850 मीटर की ऊंचाई पर स्थित द्वितीय केदार में भगवान शिव के नाभि भाग की पूजा की जाती है। मंदिर के गर्भगृह में स्वयंभू लिंग विराजमान है, जिसके दर्शनों को इस वर्ष 12,879 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इस वर्ष 22 मई को द्वितीय केदार की यात्रा शुरू हुई थी। कपाट खुलने के मौके पर भी यहां 350 श्रद्धालुओं ने बाबा मद्महेश्वर के दर्शन किए थे। रांसी गांव से मंदिर तक 18 किमी की पैदल दूरी के बावजूद, इस वर्ष द्वितीय केदार के दर्शनों के लिए भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। ठीक छह माह की यात्रा में यहां प्रतिमाह 2 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।

दर्शन करने हर साल 2500 तक श्रद्धालु ही आते थे

UTTARAKHAND  के लोगो के द्वारा बताया गया कि UTTARAKHAND राज्य निर्माण के बाद यह पहला मौका है, जब द्वितीय केदार MADMESHWAR TEMPLE में दर्शनार्थियों की संख्या पांच अंकों में पहुंची है। इससे पूर्व प्रतिवर्ष दो से ढाई हजार श्रद्धालु ही यहां दर्शन के लिए पहुंच पाते थे। वहीं, द्वितीय केदार के मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने बताया कि इस वर्ष पूरे यात्राकाल में कम से कम 50 से 60 श्रद्धालु रोज मंदिर में पहुंचे हैं।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *