Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने मजदूरों को दिए एक-एक लाख के चेक, कुछ ही देर में भेजे जाएंगे एम्स अस्पताल 

Uttarkashi Tunnel Rescue: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और मजदूरों का हालचाल जाना, सीएम धामी ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक दिए, कुछ ही देर में सभी मजदूर एम्स अस्पताल भेजे जायेंगे।

Uttarakashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआएं कबूल हुईं। ऑपरेशन सिलक्यारा के तहत जब आखिरी मजदूर ने टनल से बाहर आकर खुली हवा में सांस ली तो देश और दुनिया में बदलते उत्तराखंड का संदेश भी गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलक्यारा में 41 श्रमिकों की सकुशल वापसी पर मुख्यमंत्री धामी को फोन कर शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें: DEHRADUN: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों ने जीबी सिंड्रोम वायरस से पीड़ित मरीज़ को नया जीवन दिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे उत्तरकाशी, जाना मजदूरों का हालचाल

Uttarakashi Tunnel Rescue: मजदूरों का हालचाल जानने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं। यहां से वह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के लिए रवाना होंगे। जहां सभी श्रमिकों को सहायता राशि के चेक वितरित किए जाएंगे। इसके बाद सभी श्रमिक मुख्यमंत्री के साथ ही हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

सीएम ने मजदूरों को दिए एक-एक लाख के चेक

Uttarakashi Tunnel Rescue: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचे, जहां सुरंग के निकाले गए 41 मजदूरों को रखा गया है। सीएम ने मजदूरों को एक-एक लाख के चेक दिए। इसके बाद सीएम धामी यहां से लौट गए। उन्होंने कहा कि अब एम्स ऋषिकेश में मजदूरों की सघन जांच होगी  इसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा।

चिनूक हेलिकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाए जाएंगे सभी श्रमिक

Uttarakashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा टनल से रेस्क्यू किए गए 41 श्रमिकों को चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाए जाने की सूचना है। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर करीब 22 एंबुलेंस और मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है। चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा पहले उत्तरकाशी से एम्स हेलीपैड पर सभी श्रमिकों को ले जाया जाएगा। यदि एम्स के हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर को लैंडिंग में कोई दिक्कत हुई तो चिनूक की लैंडिंग देहरादून एयरपोर्ट पर कराई जाएगी। जहां से एंबुलेंस द्वारा सभी 41 श्रमिकों को ऋषिकेश एम्स ले जाया जाएगा।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *