Kotdwar Update 800 प्रदर्शनकारियों ने मालन पुल और लालढांग मार्ग के लिए सरकार पर बनाया दबाव, चेतावनी देते हुए कहा, समस्याएं जल्द नहीं सुलझीं तो लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। प्रदर्शनकारियों ने भाबर के चिलरखाल से मालन पुल तक की नारेबाजी
Kotdwar Update कोटद्वार मालन पुल व चिलरखाल लालढांग मार्ग और मेडिकल काॅलेज निर्माण की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकाें और स्थानीय लोगों ने भाबर के चिलरखाल से मालन पुल तक छह किमी तक जनाक्रोश रैली निकाली।
ये भी पढ़े : Uttarakhand Latest News: अब दो दिन पहले मिलेगी, नए सिस्टम के जरिये भूस्खलन की चेतावनी
Kotdwar Update इसके बाद उन्होंने टूटे मालन पुल पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 800 प्रदर्शनकारी एकत्रित हुए उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी यदि जल्द मालन पुल समेत कोटद्वार की ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी नेता को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
Kotdwar Update में सोमवार को कोटद्वार भाबर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और ग्रामीण चिलरखाल बैरियर पर सुबह नौ बजे पहुंचे। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं अधिक संख्या में शामिल थीं। चिलरखाल में पहले एक सभा हुई जिसमें वक्ताओं ने शासन स्तर पर कोटद्वार क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि गढ़वाल मंडल का एक मुख्य शहर होने के बावजूद वह विकास की प्रक्रिया में अन्य शहरों से पिछड़ा हुआ है।
Kotdwar Update पूर्व और वर्तमान सरकारों ने कोटद्वार को घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं दिया। सभा के बाद पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत के नेतृत्व में बाइक और ट्रैक्टरों पर सवार होकर करीब 800 से अधिक प्रदर्शनकारी सिगड्डी, रामदयालपुर, किशनपुर, त्रिलोकपुर, कलालघाटी, हल्दूखाता होते हुए क्षतिग्रस्त पड़े मालन पुल पर पहुंचे और यहां राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।