Poonch Terror Attack: पुंछ में हुए आतंकी हमले में पौड़ी और चमोली के दो वीर शहीद

Poonch Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के वीर जवानों का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंचेगा। जवानों के बलिदान की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

Poonch Terror Attack बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में हुए आतंकी हमले में गढ़वाल मंडल के दो वीर बलिदान हो गए। इनमें पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी राइफलमैन गौतम कुमार (29) और चमोली जिले के बमियाला गांव के वीरेंद्र सिंह बलिदान हुए हैं।

दोनों के बलिदान की सूचना सेना के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार देर रात परिजनों को दी। दोनाें बलिदानियों का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके घर पहुंचेगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गौतम की तैनाती 89 आर्म्ड कोर में थी, वहीं वीरेंद्र 15वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वीरेंद्र का परिवार रुड़की में रहता है, लेकिन उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बमियाला में किया जाएगा।

ये भी पढ़े: Uttarakhand latest news: तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भू-कानून को लेकर 24 दिसंबर को प्रस्तावित रैली का समर्थन किया, केदारनाथ गर्भगृह में सोने की परत पर भी विवाद

Poonch Terror Attack बताया जा रहा है कि गौतम ने 15 दिन की छुट्टी के बाद पिछले शनिवार को ही ड्यूटी ज्वाइन की थी। 11 मार्च को उनकी शादी होने वाली थी और परिजन इसकी तैयारी में लगे थे, लेकिन इस बीच उनके बलिदान की खबर से पूरा परिवार सदमे में है।

बता दें कि बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर आतंकियों ने घात लगाकर सैन्य वाहन पर हमला कर दिया था। जिसमें सेना के पांच जवान बलिदान हो गए थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *