UTTARAKHAND BHU KANUN मूल निवास स्वाभिमान महारैली को उत्तराखंड भाजपा विधायक ने समर्थन दिया है। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने हाल ही में मूल निवास स्वाभिमान महारैली का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जनहित में उचित निर्णय लेने की मांग की है।
UTTARAKHAND BHU KANUN उत्तराखंड में सख्त भू कानून लागू करने और यहां के मूल निवासियों को मूल निवास पत्र निर्गत करने को लेकर उत्तराखंड की जनता 24 दिसंबर को देहरादून में मूल निवास स्वाभिमान रैली का आयोजन कर रही है, क्यूंकि राज्य को बने 23 साल पुरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक इस राज्य में सख्त भू कानून लागू नहीं हो पाया है साथ ही यहां के मूल निवासियों को मूल निवास पत्र भी नहीं मिल पा रहा है। अब ऐसे में हजारो की तादाद में यहाँ की तमाम जनता, राजनैतिक पार्टी समेत सामाजिक संगठन भी 24 दिसंबर को होने वाले आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेंगे ।
ये भी पढ़े: Poonch Terror Attack: पुंछ में हुए आतंकी हमले में पौड़ी और चमोली के दो वीर शहीद
UTTARAKHAND BHU KANUN पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला द्वारा पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से भू कानून, मूल निवास और स्थाई राजधानी गैरसैण को लेकर समर्थन माँगा गया था, जिस पर राजकुमार पोरी ने अपना समर्थन जाहिर करते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उनसे जनभावनाओ को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की मांग की है।
उत्तराखंड भाजपा विधायक ने किया मूल निवास स्वाभिमान महारैली का समर्थन
UTTARAKHAND BHU KANUN पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर उनसे जनहित में उचित निर्णय लेने की मांग की है। पत्र में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा कहा गया है कि मूल निवास 1950, स्थाई राजधानी गैरसैंण और भू कानून लागू करने की स्वीकृति की मांग की है, साथ ही इस पर उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है।