Uttarakhand Latest News जिला चमोली गढ़वाल के ग्राम पगना, श्री बद्रीनाथ धाम से लगभाग 150 किमी दूर, उत्तराखंड के पर्वतीय सुदूर गांव में “विद्या के भरोसे” ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र में तीसरा निःशुल्क कंप्यूटर कोचिंग सेंटर और “विद्या केंद्र” खोला गया
ये भी पढ़े: UTTARAKHAND BHU KANUN: उत्तराखंड भाजपा विधायक ने मूल निवास स्वाभिमान महारैली को दिया समर्थन
Uttarakhand Latest News इस मोके पर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी संतोष खंडूरी, ट्रस्टी और विद्या केंद्र के संचालक दौलत सिंह बिष्ट, ट्रस्टी महेश डंडरियाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठजन, बच्चे व ग्रामीण मौजूद रहे|
इस मोके पर बच्चों को मिठाई, पाठ्य पुस्तकें आदि बांटी गई और भंडारे की व्यवस्था की गई| जगत चौधरी, महेंद्र रावत, सुशील मेहता सभी दिल्ली के आए समाजसेवियों ने इस सुभअवसर पर बच्चो को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी|
Uttarakhand Latest News वहीं विद्या केंद्र के संचालक व कारोबारी दौलत सिंह विष्ट ने क्षेत्र की जनता को विद्या केंद्र के सुभारंभ पर बधाई दी और कहा कि जो कष्ट और अभाव मैने सहा है, वह आने वाली पीढ़ी को न सहना पड़े।
Uttarakhand Latest News लगभग 500 परिवार वाले गांव पगना में विद्या केंद्र को लखपत सिंह फरस्वान ने जगह मुहाया कराई तथा ग्रामवासियों को शुभकामनायें दी|
ट्रस्ट की इस पहल को क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्यों आदि ने खूब सराहा और आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्लॉक महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, वन पंचायत सरपंच गोविंद सिंह फरस्वान, महिला मंगल दल अध्यक्ष पिंकी देवी , क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा देवी, ग्राम चरबंग आदि मौजूद रहे|