DEHRADUN: क्रिसमस पर देहरादून एसएसपी बने जरूरतमंदो के सेंटा क्लॉज, जरूरतमंदो की आर्थिक मदद करके लिया आशीर्वाद 

DEHRADUN सेंटा क्लॉज के रूप में आये देहरादून एसएसपी और कैमरे में हुए कैद, जरूरतमंदो की आर्थिक मदद करके लिया आशीर्वाद

DEHRADUN सड़कों पर बेटी संग रात में निकले देहरादून एसएसपी अजय सिंह,  घंटाघर से दून हॉस्पिटल व रेलवे स्टेशन आदि स्थान पर रात्रि 12 बजे जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर अलग अंदाज में मनाया देहरादून एसएसपी ने क्रिसमस डे|

DEHRADUN रात्रि क्रिसमस डे के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने अपनी बेटी के साथ शहर के मुख्य स्थानों का भ्रमण किया, सर्द मौसम में घंटाघर, दूनअस्पताल व रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे फुटपाथ पर जरूरतमंद व्यक्तियों से बातचीत कर उनको गर्म कंबल वितरित किए|

ये भी पढ़े: Uttarakhand Latest News: पहाड़ के दूरस्थ गावं में “विद्या के भरोसे” ट्रस्ट द्वारा, क्षेत्र में तीसरा निःशुल्क कंप्यूटर सेंटर खोला गया

DEHRADUN रात्रि में गुब्बारे बेचकर अपने परिवार का सहयोग करने वाले कुछ बच्चे मिले, उनसे बातचीत कर उनको भी गर्म कंबल व आर्थिक मदद कर काम के साथ साथ पढ़ाई हेतु भी प्रोत्साहित किया|

रात्रि में जानवरों को भी बिस्कुट दिए तो जानवर भी सेंटा को देख पीछे पीछे चलने लगे

जरूरतमंद व्यक्तियों ने रात्रि में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी बेटी को अपने पास देखकर सुखद महसूस किया व आशीर्वाद भी दिया|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *