Shri Mahant Indresh Hospital: श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर का 125 रोगियो ने लिया लाभ

Shri Mahant Indresh Hospital श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर का 125 रोगियो ने लिया लाभ, शिविर में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी गई व उनकी ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर इत्यादि की जांचें भी निशुल्क की गई.

 

Shri Mahant Indresh Hospital देहरादून में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पटेल नगर, देहरादून की ओर से अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के तत्वधान मे राज पैलेस वैडिंग प्वाइन्ट, गुरु रोड, लक्ष्मण चौक, देहरादून में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 125 रोगियों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

 

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Latest News: ऋषिकेश-तपोवन के रेसोर्ट में मृत मिली विदेशी युवती, पढ़िए पूरी खबर

 

शिविर में Shri Mahant Indresh Hospital की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां दी गई व उनकी ब्लड शुगर, ब्लड प्रैशर इत्यादि की जांचें भी निशुल्क की गई.

 

 

रविवार को राज पैलेस मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्यण जन सेवा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष/प्रबंधक अरूण कुमार शर्मा ने किया।

 

Shri Mahant Indresh Hospital के मेडिसिन विभाग से डॉ आयुषी बसलियाल, स्त्री एवम् प्रसूति रोग विभाग से डॉ पूजा नेगी, नेत्र रोग विभाग से डॉ स्तुति मगंलम व नाक कान गला रोग विभाग से डॉ रिया सिन्हा ने रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श दिए। शिविर का गुरु रोड, पटेल नगर, पार्क रोड, सरस्वती सोनी मार्ग व मालवीय रोड आदि के क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *