Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मरीज मिला, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Covid Update  उत्तराखंड में दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था। जिसमें से एक मरीज में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।

Uttarakhand Covid Update चार जनवरी को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई 72 वर्षीय महिला के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में कोविड के नए स्वरूप की पुष्टि हुई है। यह उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला मिला है। हालांकि संक्रमित महिला स्वस्थ होने के बाद घर पर है।

ये भी पढ़े: UTTARAKHAND LATEST NEWS: खाने में नमक हुआ कम तो पति पत्नी के रिश्ते में आई कड़वाहट, नाराज पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Covid Update स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दून मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा था। इसमें 72 वर्षीय महिला के सैंपल में कोविड का नया वेरिएंट जेएन.1 मिला है।

 

 

महिला को किसी अन्य बीमारी के चलते 30 दिसंबर 2023 को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। कोविड के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टरों ने कोविड जांच के लिए कहा। दून अस्पताल में चार जनवरी को महिला की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। जिसमें महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।

 

 

Uttarakhand Covid Update केरल समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने पर प्रदेश सरकार ने भी एहतियात बरतनी जारी की थी। तीन और चार जनवरी को उत्तराखंड में दो मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *