Uttarakhand High Court News: उतराखंड हाई कोर्ट अब नैनीताल से हल्द्वानी के गौलापार होगा शिफ्ट, पढ़िए पूरी खबर 

Uttarakhand High Court News नैनीताल शहर की भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल न होने और शहर पर बढ़ते दबाव के चलते सरकार ने हाईकोर्ट को गौलापार क्षेत्र की हेक्टेयर भूमि पर स्थापित करने का फैसला किया है।

Uttarakhand High Court नैनीताल से हल्द्वानी गौलापार जिस स्थान पर हाईकोर्ट शिफ्ट होने जा रहा है, उसके आसपास की भूमि खरीदने और बेचने पर रोक रहेगी। क्यूंकि, नियोजित विकास के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल ने वहां फ्रीज जोन घोषित करने का निर्णय लिया। महायोजना बनने तक यह रोक रहेगी। महायोजना एक साल में बनकर तैयार हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Uttarakhand Covid Update: उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 का पहला मरीज मिला, पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand High Court नैनीताल शहर की भौगोलिक परिस्थितियां अनुकूल न होने और शहर पर बढ़ते दबाव के चलते सरकार ने हाईकोर्ट को गौलापार क्षेत्र की हेक्टेयर भूमि पर स्थापित करने का फैसला किया है।
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने बताया कि Uttarakhand High Court  के लिए वन भूमि की मंजूरी की प्रक्रिया गतिमान है। चूंकि उस क्षेत्र में विकास गतिविधियों जोर पकड़ेंगी, इसलिए नियोजित ढंग से विकास के लिए महायोजना तैयार होगी।
इसलिए ही कैबिनेट ने महायोजना बनने तक फ्रीज जोन घोषित करने का निर्णय लिया है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *